*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के प्रशिक्षण हाल में “सुरक्षा एवं संरक्षा” आधारित प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के सभागार में सुरक्षा एवं संरक्षा आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डॉ विनोद कुमार शर्मा जी ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, विद्यालय परिसर में सुरक्षित माहौल कैसे बनाएं, आदि विषयों पर व्यापक चर्चा- परिचर्चा की जाएगी। इस प्रशिक्षण से जो भी ज्ञान आप प्राप्त करेंगे ,उसका विद्यालय में अनुसरण करेंगे तो विद्यालय का माहौल और अच्छा बन सकेगा।
साइबर क्राइम जो इस समय एक महत्वपूर्ण समस्या है इसके संबंध में आप व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डॉ शर्मा ने मोबाइल एवं इंटरनेट के सदुपयोग करने की सबको सलाह दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर एन यादव, डायट प्रवक्ता राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार ,वरुण कुमार, नवीन कुमार ,नीरज मणि तिवारी तथा प्रशिक्षण संदर्भदाता डा.आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।