*कोतवाली लम्भुआ में नीलामी प्रक्रिया हुई पूर्ण*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
आज लम्भुआ कोतवाली में 47 दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी की प्रक्रिया हुई संपन्न व्यापक प्रचार-प्रसार होने पर न्यूनतम बोली से अधिक बोली बोलने वाले 12 लोगों ने सहभागिताकी जबकि न्यूनतम बोली354200 निर्धारित की गई थी और मौके पर 430000 की बोली लगाकर मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम पांचो पीरन ने बोली लगाकर जो 25% होती है 107500 को भी तत्काल जमा किया और 430000 पर 18% जीएसटी जमा कर 1 सप्ताह में 47 दोपहिया वाहन लेकर जाएं मौके पर मौजूद कमेटी से संबंधित नायब तहसीलदार श्री दुर्गा प्रसाद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम और परिवहन विभाग से संभागीय निरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत और कोतवाली प्रभारी शिवाकांत तिवारी आदि लोगों की और जनता जनार्दन की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई।