25 लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी, खिले चेहरे।
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज, सुल्तानपुर
सुल्तानपुर विकास खंड बल्दीराय सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि हरभान सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 लाभार्थियों को आशियाने की चाबी सौंपी गई। आवास की चाभी पाकर खुशी से लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सभी गरीब, पिछड़े, उपेक्षित व अब तक आवास के लाभ से वंचित लोगों को पात्रता की श्रेणी में रखा गया है। खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव व शहर के प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक सत्य नारायण गौतम, ठेकेदार रामलाल वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि देवी प्रसाद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन गुप्ता, प्रियंका साहू,घनश्याम यादव,सुनील यादव, सत्येंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी(आईएसबी) शिवकुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल यादव, लव-कुश, वेद प्रकाश यादव, हौसला प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।