किसी बड़े घटना का संकेत देती यह क्षति ग्रस्त नाली
कोइरीपुर, चांदा।।
आपको बताते चले नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला हजरतगंज डाक खाना वाली गली की क्षति ग्रस्त नाली बड़े घटना को अंजाम दे सकता है, नाली के ऊपर रख्खी पटिया टूट जाने के कारण आने जाने वाले लोगो के लिए भरी संकट दिखाई दे रहा है, मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चे है, जो की रोजाना शाम को सायकिल चलाते हैं उझल कूद करते खेलते रहते है,जाने अंजाने में यदि किसी बच्चे का पैर नाली में चला गया तो वह किसी भी बड़े खतरे का शिकार हो जायेगा , इतना बड़ा क्षति ग्रस्त होने के बावजूद भी नगर पंचायत के कर्मचारियों को जू तक नही रेग रहा है इतनी बड़ी लापरवाही , ऐसे में नगर पंचायत मौन क्यों है क्यों नही हो रहा है मरम्मत क्या जब कोई बड़ी घटना घट जायेगा फिर अनन फनन में कारवाही होगा , उससे पहले क्यों नही हो रहा है इस पर कोई कार्यवाही क्या नगर पंचायत के किसी कर्मचारी को दिखाई नही दे रहा या देख कर भी उसको अनदेखा किया जा रहा है ll
जिला संवाददाता शुभम् कौशल