सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा : मेनका गांधी

सांसद मेनका ने 5 करोड़ लागत की 15 सड़कों की दी सौगात

सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा : मेनका गांधी 

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर के सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर असरोगा टोल प्लाजा पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।सांसद श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर विधानसभा के चोरमा गांव में मुख्यमंत्री त्वरित योजना अंतर्गत 5 करोड़ की लागत से स्वीकृत 10 किमी•लम्बाई की 15 सड़कों का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा सड़के विकास का आईना होती है। मैं खुश हूं कि 5 करोड़ की लागत से 15 सड़कों का निर्माण होने जा रहा है।सांसद श्रीमती गांधी ने केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा सरकार ने गरीबों का चौतरफा विकास किया है।सरकार की आवास शौचालय,आयुष्मान कार्ड, मुफ्त अनाज आदि योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा है।इसके बाद श्रीमती गांधी ग्राम मलवा के राम सुफल वर्मा के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने ,ग्राम रामदासपुर के राम तिलक तिवारी एवं सौरमऊ के लंबरदार के पुरवा में उमेश मिश्रा के यहां आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।इसके बाद 29 जून गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।आज कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, शशिकांत पांडे,प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, प्रात्येश सिंह बंटी, विवेक सिंह,डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी, अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, सभाजीत पांडे, जगदम्बा सिंह,बृजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *