विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया चाक डाउन हड़ताल:-
————————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज ,जौनपुर
बृहस्पतिवार 28 सितंबर 2023
जौनपुर शाहगंज : ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन क्षेत्र के अन्य जगहों पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने चाक डाउन हड़ताल किया !आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षक चाक डाउन हड़ताल पर रहे !उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष विनय वर्मा ने बताया कि 1982 में पारित शिक्षक सेवा अधिनियम की धारा 12, 18 तथा 21 को सरकार ने समाप्त कर दिया !जिससे शिक्षक समाज में शिक्षकों में अपनी नौकरी को लेकर भय व्याप्त है !
विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया चाक डाउन हड़ताल
