*शराबी भतीजे ने अपने ही चाचा के सर में मारी चाकू किया घायल बदलापुर अस्पताल में भर्ती*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में एक शराबी भतीजे ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही चाचा के सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया। आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी महंत राम उम्र 65 वर्ष ,के भतीजे बजरंगी ने शराब के नशे में चाचा महंत राम पर चाकू से वार कर घायल कर दिया तथा लात मूका से जमकर मारा पीटा .घायल चाचा की लिखित तहरीर पर बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।