युवक पर लगाया चोरी का आरोप दोनो लोगो का छत एक दूसरे से सटा हुआ है आरोप चोरी का है लेकिन मामला संदिग्ध
सिंगरामऊ पप्पू बरनवाल पुत्र जगदीश नारायण बरनवाल बबूऊ सेठ सिंगरामऊ के लड़के हनी बरनवाल सतीश बरनवाल डब्बू बरनवाल के घर में घुसकर चोरी करते हुए बताया गया उसने कहा मौके पर हमारे मम्मी पापा हमको भेजे हैं चोरी करने के लिए रात 12:45 पर पकड़ा गया लगता है मामला दूसरा था अब इसे चोरी का रूप दिया जा रहा है। पुलिस के सामने तथा कथित व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस के सामने ही लड़के की जमकर पिटाई की है। पुलिस मौन साधे खड़ी रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकेश बरनवाल डब्लू के घर का मामला।यह लड़का उनके पड़ोसी पप्पू बरनवाल का लड़का है। दोनो लोगो का छत एक दूसरे से सटा हुआ है आरोप चोरी का है लेकिन मामला संदिग्ध है। यह उसकी वेश भूसा से साफ झलक रहा है। आगे पुलिस जांच में जुटी हैयुवक पर लगा चोरी का आरोप दोनो लोगो का छत एक दूसरे से सटा हुआ है आरोप चोरी का है लेकिन मामला संदिग्ध