उच्च न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता डॉ वीके सिंह का हुआ स्वागत
सुल्तानपुर। उच्च न्यायालय लखनऊ के गवर्नमेंट एडवोकेट बनने के बाद सुल्तानपुर जनपद प्रथम आगमन पर उच्च न्यायालय के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता डॉ विजय कुमार सिंह का नगर के एक रेस्टोरेंट में उनके मित्रों द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन समारोह शनिवार को किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ अनुराग पांडेय ने की। समारोह को संबोधित करते हुए उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि पद से बड़ा वीके सिंह का व्यक्तित्व है। कार्यक्रम में शासकीय अधिकवक्ता विवेक सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता रामअचल मिश्रा, लायंस क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल, शायर डॉक्टर मन्नान सुल्तानपुरी, सरदार परमजीत सिंह, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शैलेश पाठक, विजय त्रिपाठी, अमित धवन, राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रविंद्र यादव, सरदार महेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, संदीप सिंह , मोहन सेठ सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कोइरीपुर