*दुखी किसान और उन किसानों के नेताओं ने पग यात्रा लम्भुआ से लखनऊ 5कालिदास मार्ग तक का लिया निर्णय*

*दुखी किसान और उन किसानों के नेताओं ने पग यात्रा लम्भुआ से लखनऊ 5कालिदास मार्ग तक का लिया निर्णय*

अशोक वर्मा (लम्भुआ) सुल्तानपुर

17 मई 2023 को मुख्यमंत्री आवास तक किसान पग यात्रा में शामिल होने हेतु संगठन की महिला,पुरुष पदाधिकारियों की बैठक की गई और अधिक से अधिक किसानों को पग यात्रा में शामिल होने की तैयारी का दिशा निर्देश दिया गया और किसानों की लम्बित जनसमस्याओं को ज्ञापन में सामिल किया गया इस मौके पे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर कमलेश वर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभात कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री सुल्तानपुर अशोक विश्वकर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य देवता दीन यादव नन्दलाल यादव देवी चौरसिया,विमला,पिंकी निषाद,आरती,उर्मिला, सदानंद,हरकेश आदि शामिल होते हुए पग यात्रा की रणनीति बनाई अपार जनता से अपील भी की ताकि किसानों की समस्याओं का निस्तारण समय से हो सके, अधिकारियों द्वारा मान मनउवल का भी दौर जारी है किसान नेता अपनी मांगों पर अडिग हैं क्योंकि मामला किसानों की समस्याओं से है जिनका निस्तारण ना तो गुणवत्तापूर्ण हो पा रहा है और ना ही समयबद्ध तरीके से ही हो पा रहा है अधिकारियों को इन किसानों से कोई लेना-देना ना ही कोई इनका दर्द महसूस करता है क्योंकि अधिकारी तो एसी में है इनको धूप छांव से क्या लेना देना किसान परेशान है। किसान नेता इनके रवैया से त्रस्त हो चुके हैं। किसान नेताओं द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क संगठन के माध्यम से पदाधिकारियों द्वारा तमाम ग्रामीणों की समस्याओं को और लिखित मौखिक साक्ष्य सहित एकत्रित करके माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक उनकी समस्याओं को निस्तारण हेतु ले जाया जा रहा है जिससे काफी किसानों का भला हो सके और पूर्व में लंबित समस्याओं को भी योगी आदित्यनाथ तक यह बात पहुंचाई जा सके। अब यह धरना लखनऊ में होगा, इसी क्रम में स्पेशल यूवा एंटी करप्शन टीम के अध्यक्ष श्री राममणि तिवारी ने भी अपना समर्थन देना भी दल बल के साथ सुनिश्चित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *