नगर पंचायत कोइरीपुर चुनाव में बसपा प्रत्याशी रूबीना खातून ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा पार्टी की प्रत्याशी सीमा साहू को 68 वोटों से हराया
====================
कोइरीपुर ,चांदा।।
कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे बसपा प्रत्याशी रूबीना खातून पत्नी कासिम राइन ने 68 वोटों से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने कुल मिलाकर 9 उम्मीदवार खड़े किए थे जिसमें मुख्य रुप से बसपा ,कांग्रेस ,भाजपा पार्टी की उम्मीदवार अपनी भाग्य आजमा रही थी जो आज काउंटिंग के पांचवे राउंड में बसपा प्रत्याशी रूबीना खातून के रूप में जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद की दावेदारी सुनिश्चित कर ली। इस बार कोइरीपुर नगर पंचायत का चुनाव पूरी तरह सस्पेंस बना हुआ था, आम जनता द्वारा पहले से ही कहा जा रहा था कि लड़ाई पूरी तरह त्रिकोणीय हो गई है। भ्रष्टाचार और दलाली से त्रस्त होकर समुचित नगर वासियों ने कासिम राइन का स्वागत किया और उनके विजय श्री में अपना योगदान दिया
जिला संवाददाता शुभम् कौशल