*नीमा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवती घायल मामला संदिग्ध*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता- *तीखी आवाज*, बदलापुर,
सिंगरामऊ: नीमा गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, उपस्थित लोगों की मदद से जिसे एंबुलेंस के सहारे बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आपको बताते चलें कि घायल युवती आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के विनयका गांव निवासी जिला जीत गौतम की पुत्री आरती बताई जा रही है।