*श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज गजेंद्रपुर के छात्रों ने लहराया परचम ,टॉप टेन छात्र-छात्राओं की सूची हुई जारी*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर,
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले गजेंद्रपुर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज जौनपुर के मेधावी छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहरा कर अपने गुरुजनों व परिजनों तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही मेधावी छात्र छात्राओं का प्रतिशत देख छात्र-छात्राओं ,तथा उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। वही स्कूल प्रशासन ने भी टॉप टेन छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है। इंटरमीडिएट की छात्रा मनीषा विश्वकर्मा 458 अंक, तथा हाई स्कूल के छात्र फिरदोस अंसारी 531 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर बने हुए हैं। छात्रों ने जिसका श्रेय श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गजेंद्रपुर के प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में मिलने वाली शिक्षा व परिजनों का सहयोग बताया।
आपको यह बताते चलें कि प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी अपनी पढ़ाई लाइफ से ही कुशाग्र बुद्धि छात्रों में गिने जाते थे। वे स्वयं श्री द्वारिका जूनियर हाई स्कूल मेढा के मेधावी छात्र के रूप में अपना परचम लहरा चुके हैं।