*जनपद सुल्तानपुर की जन सूचना समय से न देने का लम्बा खेल*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
*मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ द्वारा हस्तान्नातरित जनसूचना प्रार्थना पत्र पर जनपद सुल्तानपुर के अधिकारी, कर्मचारी फ़िर भी वेखौफ नहीं मिल पाई सूचना*
जनपद सुल्तानपुर में जनसूचना समय से ना देने का हर विभाग में चल रहा है घालमेल ना ही अधिकारियों को कोई मतलब है और न ही कर्मचारियों से इस बात का कोई लेना देना पीड़िता द्वारा बताया गया कि वह किसी भी विभाग से जब जन सूचना मांगी जाती है ना तो समय से दी जाती है और ना ही संबंधित विभाग जिसको जनसूचना ट्रांसफर की जाती है वह भी समय से देने में कतराते रहते हैं। आखिर आम जनता का हक है और जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों का समय बद्ध तरीके से सूचना ना देना अथवा आम जनता को जब वह समय पर अपील भी करता है तो समय सीमा का हवाला बताते हुए टाल मटोल की जाती है। सूचना गलत संदर्भित ढंग से भी जाना भी आम जनता के हक पर डाका डालना जैसा है। आखिरकार माननीय जिलाधिकारी महोदया से निवेदन है इन पहलुओं पर ध्यान देते हुए इस पटल पर समस्त जिम्मेदारियों का भार जिन कर्मचारियों अधिकारियों पर है उनकी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित कराई जाए,अन्यथा उनको पटल से हटाकर किसी दूसरे पटल पर संबद्ध कर दिया जाए जिले में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही होना सुनिश्चित समयावधि का भी विशेष ध्यान होना नितांन्त जरूरी है। जनता जनार्दन के हितों का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है, इस पर संवेदनहीन कर्मचारी जो भी लापरवाह किस्म के हैं उन पर विधि एवं दंडात्मक कार्यवाही होना सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। ताकि जनता जनार्दन जागरूक एवं जानकार हो सके। भ्रामक एवं तथ्य विहीन रिपोर्ट प्रस्तुत करने वालों पर आवश्यक एवं सख्त कार्रवाई होना अति आवश्यक है। सूचना का अधिकार जनता का एक छोटा सा हथियार है. जनता का अधिकार भी मिलना अति आवश्यक है न कि अधिकारों का हनन होना।