दबिश में पकडी गई अवैध शराब,2 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
चार कुंटल लहन,44 लीटर अवैध शराब व उपकरण किये गए नष्ट
सुल्तानपुर ,अवैध व जानलेवा शराब के कारोबारियों के विरूध आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है,साथ ही अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान व शरीर पर पड़ने वाले दुष्परिणाम को लेकर विभाग जन-जागरण अभियान भी चला रहा है,आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की सोमवार को थाना गोसाईगंज क्षेत्र के टाटिया नगर सैफुल्लागंज में दबिश देकर दो अवैध शराब कारोबारियों को दबोचा गया,जिनके पास से 44 लीटर अवैध शराब,चार कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण मिले,मौके पर पकडी गई अवैध शराव,लहन व उपकरण को नष्ट करते हुए दो लोगों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया,आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की आबकारी आयुक्त उ.प्र.के आदेश के क्रम में व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेत्तृव में अवैध शराब और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है,तथा लगातार लाईसेंस धारक दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर स्टाक,बारकोड एवं क्यूआर कोड़ स्कैन कर वास्तविकता की जांच की जाती है,तथा मौजूद लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत भी किया जाता है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल