जौनपुर में मुकदमे की पैरवी करने आए व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट कैंपस में तोड़ा दम

जौनपुर में मुकदमे की पैरवी करने आए व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट कैंपस में तोड़ा दम
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज जौनपुर, 6 अप्रैल, बृहस्पतिवार, 20 23 |

जौनपुर में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की कलेक्ट्रेट के टॉयलेट में हार्ट अटैक से मौत हो गई |वह व्यक्ति कलेक्ट्रेट में अपने मुकदमे की पैरवी करने आया था| उसी दौरान यह घटना घटी |कलेक्ट्रेट बार के सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई| जिसके बाद पुलिस ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला| मृतक की जेब की तलाशी लेने पर उसमें कागजात मिले| जिसके आधार पर उसकी पहचान हो पाई| उसका नाम नन्हे लाल निषाद है| वह सिंगरामऊ का रहने वाला था| पुलिस ने उसके शव को लेकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *