*विधायक रमेश मिश्रा ने मेढा ग्राम पंचायत में “एएनएम “सेंटर निर्माण हेतु किया भूमिपूजन*

*विधायक रमेश मिश्रा ने मेढा ग्राम पंचायत में “एएनएम “सेंटर निर्माण हेतु किया भूमिपूजन*
====================

*शिव पूजन मिश्रा*

संवाददाता तीखी आवास, बदलापुर, जौनपुर, मंगलवार, 4 अप्रैल ,2023 :-

बदलापुर :-विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले मेढा ग्राम पंचायत मे विकास पुरुष के रूप में चर्चित विधायक श्री रमेश मिश्रा ने” एएनएम” सेंटर के निर्माण हेतु मेढा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान हुकुम यादव उर्फ भगवान प्रसाद द्वारा चिन्हित की गई जमीन पर, आज पूरे ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंडित श्री ब्रह्म देव मिश्रा के मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया । श्री मिश्र ने सरकार द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के कार्यों को बताया। उन्होंने सरकार द्वारा विकलांगों ,विधवाओं, गरीब, असहाय, एवं जटिल बीमारियों से ग्रसित लोगों को सरकार द्वारा दी गई सहायता व सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि करोना महामारी से जूझने के बाद भी हमारी सरकार क्षेत्र की सड़कें, फायर स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, सहित छोटे-छोटे चौराहों और मंदिरों पर शाम को जगमगाती स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट सहित विभिन्न कार्यों को सफलतापूर्वक किया है ।ग्राम पंचायत मेढा के निवासियों द्वारा एक पशु अस्पताल, व मैरिज हाल के लिए भी मांग की गई जिसे विधायक श्री मिस्र ने शीघ्र से शीघ्र पूरा करने को कहा। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व गणमान्य उपस्थित रहे:- जिसमें मुख्य रुप से ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव ,ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा, पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, अशोक सिंह ग्राम प्रधान पूरा रजवार ,संजय सिंह प्रधान महमूदपुर, विनय मिश्रा (सेक्टर संयोजक) सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह, गिरीश चंद्र मिश्रा (तुलापुर) विशाल सिंह, मुन्नू मिश्रा, शिव शंकर विश्वकर्मा, दिगंबर नाथ, सुभाष यादव, बृजनाथ यादव, सुरेश यादव सेठ, मुन्नू यादव, ओम प्रकाश मिश्रा( ग्राम रोजगार सेवक), शेरू भाई, विवेक तिवारी, नितिन उपाध्याय (बूथ अध्यक्ष), हरिराम मिश्रा, वंश गोपाल दादा, अनिल सिंह, अवधेश निषाद, अशोक कुमार (सफाई कर्मी) सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *