*पीसीआई इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय उत्तर प्रदेश, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया*
एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन द रेगनेंट होटल लखनऊ में आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। द्वीप प्रज्वलन के उपरांत सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निदेशक डॉ0 ए0के0 चौधरी जी,
विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 मंजू सिंह, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश, भारत सरकार श्री समरदीप सक्सेना, डॉ0 सुमन, डॉ0 सैयद जुल्फिकार अहमद, डॉ0 अमित ओझा सहित पीसीआई की टीम उपस्थित रही।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाना था। इस कार्यशाला में उपस्थित समस्त अतिथियों ने अपने संबोधन के माध्यम से प्रदेश भर से आए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। यह अभियान 10 फरवरी 2026 से प्रारंभ होगा। इस कार्यशाला में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर से कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 ए0 अंसारी ने प्रतिभाग किया। डॉ0 एम0 ए0 अंसारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण से मैं अपने बदलापुर ब्लॉक को फाइलेरिया से मुक्त बनाने के लिए जन-जन को फाइलेरिया दवा सेवन करने तथा इससे बचने के लिए जागरूक करने का प्रयास करूंगा, जिससे हमारा भारत देश फाइलेरिया मुक्त हो सके।
