टीबी मरीजों को पोषाहार किट वितरित

*टीबी मरीजों को पोषाहार किट वितरित*

*दवा का पूरा कोर्स लेने का किया गया आह्वान*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*


सिगरामऊ/जौनपुर क्षय रोग से मुक्ति के उद्देश्य से जनपद की अग्रणी संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए 124 टीबी उपचाराधीन मरीजों को पोषाहार किट वितरित की गई। इसमें अगस्त माह में गोद लिए गए 84 मरीजों को पांचवीं बार तथा नवंबर माह में गोद लिए गए 40 मरीजों को दूसरी बार पोषाहार किट प्रदान की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने टीबी मरीजों को दवा का पूरा कोर्स नियमित रूप से लेने तथा प्रोटीन युक्त आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए मरीजों एवं उनके परिवारजनों से क्षयरोग से संबंधित आवश्यक जांच कराकर टीबी निवारक दवाओं की पूरी खुराक लेने की अपील की। इस अवसर पर सभी को “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि टीबी उपचार के दौरान शरीर को पर्याप्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है, जिसे संतुलित एवं प्राकृतिक आहार से पूरा करना सर्वोत्तम है। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक मरीज को छह माह तक नियमित रूप से पोषण किट प्रदान कर रही है। साथ ही कई मरीजों को बेहतर जीवन निर्वाह के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार अथवा स्वरोजगार के योग्य भी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई, गोरखपुर के डिवीजनल समन्वयक महेंद्र शुक्ला ने मरीजों को टीबी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवाओं का नियमित सेवन ही टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का सबसे प्रभावी उपाय है।

कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने किया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम मीना सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर टीबी मरीजों के साथ-साथ संस्था के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *