*बदलापुर/सिंगरामऊ क्षेत्र की चार सड़कों का होगा शीघ्र निर्माण टेंडर प्रक्रिया पूरी*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र बदलापुर की चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन सड़कों के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। यह जानकारी विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने दी।
विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र की चारों सड़कों का निर्माण कुल 30 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इसके अंतर्गत पूरालाल–गद्दोपुर होते हुए बैहारी से बक्शा–लोहिन्दा बंधवा संपर्क मार्ग तक लगभग साढ़े नौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 16 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
इसी प्रकार सिंगरामऊ–लालगंज गौरामाफी मार्ग, जिसकी लंबाई लगभग छह किलोमीटर है, का निर्माण 11 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से होगा। वहीं लमहन पाल बस्ती संपर्क मार्ग का निर्माण 95.75 लाख रुपये तथा तियरा–रतासी सिंगरामऊ मार्ग के किमी छह से बाएं निकलकर घाघरपारा–प्रतापगढ़ सीमा तक नई सड़क का निर्माण 99.75 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।
विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने बताया कि इन चारों सड़कों के निर्माण की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद अब शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
