*प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 343 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न*
*विधायक राजेंद्र मौर्य व जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने नवदंपति को दिया आशीर्वाद*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 343 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में 333 हिंदू और 10 मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे सभी विवाह अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार हुए। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ,
जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। इस अवसर पर विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और अन्य अतिथियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य ने सभी जोड़ों को बधाई दी।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि विवाह केवल एक जन्म का नहीं, बल्कि जन्म-जन्मांतर का पवित्र संबंध है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक जोड़े पर प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें से 60 हजार रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं, और शेष धनराशि विवाह सामग्री तथा आयोजन पर खर्च की जाती है।
