*जौनपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 200 परीक्षा केंद्र घोषित*
*4 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित; एडेड कॉलेजों को केंद्र न मिलने पर नाराजगी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल ( जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट सत्र 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद में 200 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इन केंद्रों पर 4 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जारी सूची में 123 वित्तपोषित, 21 स्ववित्तपोषित, और 6 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारण का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए नकल पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
परिषद ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया से किया है। परीक्षा केंद्रों तथा छात्र आवंटन की पूर्ण सूची 30 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। यदि किसी को परीक्षा केंद्र या आवंटन को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रारूप में 4 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस बार परीक्षा केंद्र निर्धारण में 27 एडेड कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया गया है। जिले के कुल 150 एडेड कॉलेजों में से केवल 123 को ही परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है।
इसी निर्णय को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने नाराजगी जताई है। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि डीआईओएस कार्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण मनमाने तरीके से किया गया है, जिसमें एडेड कॉलेजों की अनदेखी करते हुए अन्य विद्यालयों को प्राथमिकता दी गई है।
शिक्षा जगत में बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर चर्चा तेज है और अब नजरें 4 दिसंबर तक दर्ज होने वाली आपत्तियों एवं उनके निस्तारण पर टिकी हैं।
