*भैंस बांधने के विवाद में 70 वर्षीय वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या, तीन महिलाएं गिरफ्तार*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
जौनपुर/ पवारा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में भैंस बांधने को लेकर हुआ मामूली विवाद शनिवार की शाम खौफनाक वारदात में बदल गया। पड़ोस की तीन महिलाओं द्वारा 70 वर्षीय फूला देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतका के पुत्र राजकुमार चौहान की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों आरोपित—
कमला पत्नी रामजी,
मेनका पत्नी स्व. विनोद,
प्रियंका पत्नी दिनेश
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना पवारा पुलिस के अनुसार, घटना 1 दिसंबर की रात करीब आठ बजे हुई, जब भैंस बांधने को लेकर शुरू हुए विवाद में आरोपित महिलाओं ने मिलकर फूला देवी को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मुकदमा संख्या 167/2025, धारा 115(2)/105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
