थाना कैंट क्षेत्र के जेल रोड पर स्थित सनबीम वरुणा स्कूल के पास सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक होंडा सिटी कार (UP 65 BZ 0100) ने तेज व खतरनाक तरीके से चलते हुए हीरो होंडा मोटरसाइकिल (UP 32 GD 1836) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार श्याम नारायण, पुत्र रामदुलार, निवासी सेंट्रल जेल रोड निकट सनबीम, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को मौके पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अजय हॉस्पिटल, निकट जेपी मेहता में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने वाहन को हटवाकर शांति व्यवस्था बनाए रखी है। घायल के परिजन थाने पहुँच चुके हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जाएगी।
