बरईपार चौराहे पर वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों की मनमानी

*बरईपार चौराहे पर वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों की मनमानी*

 

*पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप*

*********************

*संवाद :माता चरण पांडे*

तेजी बाजार/जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के निवासी बिहारी लाल गुप्ता ने तेजी बाजार थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के नाम पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की गई।

 

पीड़ित के अनुसार, वह तेजी बाजार क्षेत्र से धान की धान की मड़ाई कर अपने घर गांव बारी, थाना मछलीशहर लौट रहा था। इसी दौरान बरईपार चौराहे के पास पुलिसकर्मियों ने उनके ट्रैक्टर को रोक लिया। बिहारी लाल का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बिना किसी वजह के डंडे से मारा-पीटा और उनके 20 लीटर डीजल से भरे केन को जब्त कर अपनी सरकारी गाड़ी में रख लिया।

 

बिहारी लाल ने बताया कि कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ने के लिए पैसे की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उनके पास रखी दिनभर की कमाई करीब ₹15,000 की नकदी भी छीन ली।

 

पीड़ित ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर दर्ज कराई है और संबंधित अधिकारियों से भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, “जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।”

 

बिहारी लाल ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, घटना से जुड़ा एक वीडियो बयान भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *