*जहर खाकर युवक ने दी जान, अस्पताल में हुई मौत*
संवाद : ओम प्रकाश मिश्रा
सुजानगंज:
ग्राम पंचायत बालामऊ निवासी 22 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र राम रामसमुझ प्रजापति ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। देर रात हालत बिगड़ने पर युवक ने खुद परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने लाल बहादुर को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, युवक ने अज्ञात कारणों से रात में जहर खा लिया था। देर रात जब उसे घबराहट और उलझन महसूस हुई तो उसने अपने माता-पिता को बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिवार तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही सुजानगंज पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के बड़े भाई रामकुमार ने पुलिस को मौखिक सूचना दी है, हालांकि अभी लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
परिवार के सदस्य शव का पंचनामा और अंत्य परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं। घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
									 
		 
		 
		