*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा बाइक से जा रहे दो युवक का एन एच 731 ढकवा मोड पर हुआ एक्सीडेंट*
*पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी चांदा भेजा हालत गंभीर जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा सोनपुरा गांव के पास ढकवा मोड़ पे लखनऊ वाराणसी हाईवे एन एच 731 फोर लेन बाईपास पर बाइक से ढकवा की तरफ आ रहे दो युवकों को सुल्तानपुर की तरफ से आ रही टूर एंड ट्रेवल्स की छोटी बस ने टक्कर मार दी जिसमें अविनाश उम्र 25 साल पुत्र रामप्यारे गौतम
 सोनपुरा वार्ड नंबर 12 और दूसरा युवक अरमान उम्र 20 साल पुत्र महबूब इदरिसिया निवासी नारायनपुर थाना करौदी कला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही ढकवा चौकी प्रभारी अवध राज यादव ,उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी ,कांस्टेबल शिवम, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार , तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलवाकर नजदीकी सीएससी चांदा सुल्तानपुर भिजवाए।
 सोनपुरा वार्ड नंबर 12 और दूसरा युवक अरमान उम्र 20 साल पुत्र महबूब इदरिसिया निवासी नारायनपुर थाना करौदी कला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही ढकवा चौकी प्रभारी अवध राज यादव ,उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी ,कांस्टेबल शिवम, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार , तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलवाकर नजदीकी सीएससी चांदा सुल्तानपुर भिजवाए। और यातायात चालू करवाया व परिवार वालों को सूचना दी। इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक चांदा से बात की गई। उन्होंने बताया हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार कर के जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर भेज दिया गया हैं। एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है। छोटी टूरिस्ट बस ने कैसे बाइक को टक्कर मारकर जौनपुर की तरफ चली गई।
 और यातायात चालू करवाया व परिवार वालों को सूचना दी। इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक चांदा से बात की गई। उन्होंने बताया हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार कर के जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर भेज दिया गया हैं। एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है। छोटी टूरिस्ट बस ने कैसे बाइक को टक्कर मारकर जौनपुर की तरफ चली गई।

 
									 
		 
		 
		