*विद्युत करंट की चपेट में आने से पालतू भैंसे की मौत, डायल 112, पशु चिकित्सक और लेखपाल मौके पर*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
मेढ़ा (जौनपुर): ग्राम पंचायत मेढ़ा में बुधवार की शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी शिवप्रसाद उर्फ गुल्लू गौतम का पालतू भैंसा विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया।
जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद रोज की तरह अपने जानवरों को पास के खेत में चरा रहे थे। इस दौरान उनका भैंसा पास में लगे विद्युत पोल के स्टे वायर के संपर्क में आ गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट लगते ही भैंसा जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस, हल्का लेखपाल तथा पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। घटना से गांव में दुख और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। समाचार लिखे जाने तक मृत भैंसे को दफनाने की तैयारी चल रही थी।
