महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ जी का प्रवचन के दौरान संदेश
सुधा द्विवेदी

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी के पंडाल में आयोजित किया गया, जिसे सेतुआराम बाबा द्वारा आयोजित किया गया था। इस आयोजन में हजारों से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्री प्रदीप मिश्रा जी ने अपने प्रवचन में सनातन धर्म के महत्व और भारतीय संस्कृति की महानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और एकता के संदेश के प्रति प्रेरित किया।
श्री प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन के बाद योगी आदित्यनाथ जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा, *“महाकुंभ का संदेश है – ‘एकता से ही अखंड रहेगा यह देश।”* मुख्यमंत्री ने एकता और समर्पण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि देश के सभी नागरिक एकजुट होकर अपनी परंपराओं और मूल्यों को संजोएंगे, तो भारत सदैव अखंड और अजेय रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सनातन धर्म के मूल्यों को भी व्यक्त किया।
योगी जी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रसार करें। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन, श्रद्धालुओं और आयोजकों को धन्यवाद भी दिया।
सनातन धर्म के प्रति यह समर्पण और एकजुटता महाकुंभ की आत्मा को जीवंत बनाती है।