प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली के अंतर्गत सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय सपहा छात में पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्टरी

*प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली के अंतर्गत सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय सपहा छात में पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्टरी* 

*स्पेशल टीम और आसपुर देवसरा व पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 50 लाख का पटाखा हुआ जब्त* 

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के सपहा छात गांव स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय मैं अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई है। विद्यालय का संचालन अध्याय प्रसाद सिंह द्वारा किया जाता रहा है। विगत 3 वर्षों से महाविद्यालय बंद चल रहा है

इस महाविद्यालय के लगभग 14 कमरों में अवैध रूप से पटाखा बनाया जाता हुआ पाया गया। विद्यालय के प्रबंधक अध्यक्षता सिंह ने बताया कि उन्होंने पट्टी कस्बे के एक व्यक्ति को किराए पर एक कमरा दिया था उसी ने महाविद्यालय के कुछ कमरों को छोड़कर बाकी सारे कमरों में पटाखा बनाने का कार्य कर रहे थे

जिसमें इस परिवार की पांच महिलाएं वह दो पुरुष शामिल है। इसकी गुप्त जानकारी पुलिस विभाग को हुई तो आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह व स्पेशल टीम प्रभारी अमित चौरसिया मयफोर्स के साथ विद्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 20 लाख का अवैध पटाखा बरामद करने का दावा किया जा रहा है। लगभग 14 कमरों में यह फैक्ट्री चलती हुई पाई गई है। पुलिस पटाखे को इकट्ठा कर रही है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सामग्री एकत्रित की जा रही है। इसकी अनुमानित लागत विस्तृत जानकारी शाम तक उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *