*जौनपुर में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न*
*सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। शुक्रवार को जुमे की नमाज जिलेभर में पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की सतर्कता और सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि शहर की बड़ी मस्जिद, आटला मस्जिद सहित जनपद की सभी प्रमुख मस्जिदों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा और अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर बनाए रहे।
उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। नमाज पूरी तरह शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुई।
सीओ सिटी ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में सतर्कता और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी स्थानों पर प्रशासन ने नमाज सकुशल सम्पन्न कराई।
जौनपुर में शुक्रवार का दिन पूरी तरह सामान्य और शांति भरा रहा।
