*सिंगरामऊ: अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने व नकदी पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के केवटली कला ग्राम पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी होते ही पीड़िता राधा देवी पत्नी राजेश गुप्ता ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी और सिंगरामऊ थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, चोर छत के सहारे घर में घुसे और जंगला काटकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिंगरामऊ पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना में शामिल चोरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
