*फ्रिज में करंट उतरने से छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में दर्दनाक हादसे में बीए की छात्रा प्राची शुक्ला (20) की फ्रिज से करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्राची रात में फ्रिज से सामान निकालने गई थी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, उसे तेज करंट का झटका लगा। परिजनों ने किसी तरह उसे फ्रिज से अलग किया और तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण घर में नमी बढ़ गई थी। आशंका है कि अर्थिंग की कमी या वायरिंग में खराबी के चलते फ्रिज में करंट उतर आया था। हादसे के बाद गमगीन माहौल में परिवार ने प्राची का अंतिम संस्कार कर दिया।
बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि फिलहाल इस मामले की उन्हें कोई तहरीर अभी नहीं प्राप्त हुई है।
