प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने रिश्वत लेने के मामले में दरोगा और दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

*प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने रिश्वत लेने के मामले में दरोगा और दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित*

 

*पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय कर रहे मामले की जांच*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में रिश्वत लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सांगीपुर थाने में तैनात एसआई सचिन पटेल पर मुकदमे से नाम हटाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है।पुलिसकर्मियों ने रिश्वत की राशि ऑनलाइन बैंक खातों में ली। इस मामले में एसओ हथिगवां के एक दरोगा और लीलापुर के पुलिसकर्मियों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय करेंगे। लीलापुर के दोनों निलंबित सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है।एसओ हथिगवां के मामले में उनकी बेटी के बैंक खाते में भेजे गए रुपयों का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। एसओ का कहना है कि उन्होंने नकद रुपये दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया प्राथमिक जांच में क्षेत्राधिकारी कुंडा द्वारा पाया गया टहनी शाखा के संचालक द्वारा बताया गया। थानाध्यक्ष द्वारा नगद पैसा दिया गया था। परिवार वालों के खाते में डालने के लिए। फिर भी इसकी जांच गहनता से करने के लिए पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *