विश्व ताप मिट जाये, होय हर जन मन गद गद।
धरती पर त्रिदेव है, नीम, पीपल और वरगद। ।
प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, कार्य क्रम के अन्तर्गत त्रिवेणी लगाने का अभियान चलाया जा रहा है,
कार्य क्रम को गति प्रदान करते हुए कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर, बदलापुर, जौनपुर के तत्वावधान में मनीष कुमार सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ रजक, विद्यालय स्टाफ घनश्याम चौहान, रामप्रकाश शुक्ल, महेश कुमार, संजय, विनीता सिंह,एंव गोपाल मौर्य जी के सहयोग से त्रिवेणी का रोपण किया गया
शाखा मंत्री जी द्वारा उपस्थित जन समुदाय के मध्य त्रिवेणी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया गया कि बड़ा होकर यह दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए तापमान को नियन्त्रित करने के साथ साथ सभी प्राणियों में प्राणवायु का संचार करेगी,
विद्यालय के बच्चों एंव विद्यालय स्टाफ के मध्य डेंगू, मलेरिया एंव चिकनगुनिया प्रतिरोधी दवा पिलाकर उन्हे 5दिन की प्रतिरोधी दवा शाखा आश्रम द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया
कार्य क्रम को सफल बनाने मे पूरा विद्यालय परिवार के साथ साथ, मिहिर कुमार एक क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय एंव उत्साहवर्धक रहा
