श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम परामर्श होमियों चिकित्सालय के सौजन्य से मोती सिंह इण्टर मीडिएट कालेज सराय भिखारी, प्रतापगढ के तत्वावधान में निःशुल्क डेंगू, मलेरिया, एंव चिकनगुनियां प्रतिरोधी शिविर का आयोजन किया गया,
जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक संतोष कुमार सिंह जी द्वारा नारियल फोड़कर एंव बच्चों को प्रतिरोधी दवा पिलाकर किया गया।


शिविर को सफल बनाने मे मिहिर कुमार, विद्यालय के प्राचार्य, बड़े बाबू ,मनीष कुमार सिंह, जयनाथ जी के साथ साथ क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा