*प्रतापगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया मुकदमा दर्ज*
*सुल्तानपुर का युवक 2 वर्षों से करता था किशोरी का शोषण*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोसी गांव तातोमुरैनी, जनपद सुल्तानपुर के एक युवक ने दो साल पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।आरोपी तब से लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता की स्थिति बहुत ही दयनीय है। क्योंकि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। मां ने अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़ दिया था।शनिवार को जब आरोपी पीड़िता के घर आया, तभी परिवार की एक महिला वहां पहुंच गई। महिला ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी पीड़िता पर पुलिस में शिकायत न करने का दबाव बना रहा था और प्रलोभन भी दे रहा था।पुलिस की जांच में मामला सत्य पाया गया। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी।