श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जनपद में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जनपद में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया*

*ग्रामीण अंचलों के साथ साथ पुलिस लाइन, जिले के थानों ,जिला कारागार में भी मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी*

***********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जिले में हर्षो उल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। ग्रामीण अंचलों में भी ऐसा कोई मंदिर नजर नहीं आया जहां हरे राम हरे कृष्ण की भजन ना गूंज रही हो। पुलिस लाइन से लेकर जिले के सभी थानो तथा जिला कारागार में स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से दुल्हन की तरह सजाया गया था, कारागार जौनपुर में कारागार की चार दिवार के भीतर ही बंदियो

द्वारा ऐसी छटा बिखेरी गई की पूरा वातावरण हरे राम हरे कृष्ण, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों से पूरा कारागार गूंज उठा । इस मौके पर लगभग 60 कैदियों ने व्रत उपवास रखा हमारे सहयोगी बदलापुर संवाददाता “शिवपूजन मिश्रा” ने बताया कि बदलापुर सिगरामऊ थानों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने आए आगंतुकों का भव्य स्वागत किया। सिगरामऊ में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम की भजनों ने सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं ग्रामीण अंचल के गोमतेश्वर महादेव मेढा, फिरोजपुर बाबा खंडेश्वर नाथ तुलापुर, जमऊपट्टी, रतासी बहरीपुर के मंदिरों में काफी गूंज रही ,कहीं सुंदर कांड तो कहीं कजरी सोहर का गायन हुआ 12:00 बजे रात जन्म होते ही शंख घड़ियाल की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने नंद घर आनंद भयो की भजनों के साथ जगत पालनहार भगवान कृष्ण से प्रार्थना किया की जिस प्रकार आप प्रकट होते ही बंदीगृह व माता-पिता को बंधन मुक्त कर दिया उसी प्रकार आप अपने भक्तों को भी भव रूपी समुद्र से पार कर सद्गति प्रदान करें। सिगरामऊ क्षेत्र के राजस्व गांव डड़ारी में स्थापित काली माता मंदिर (भवानी की बाग) पर गुड्डू निगम, वीरू निगम तथा निगम बंधुओं द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम तथा प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *