*महराजगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को दबोचा*
*********************
*संवाद:ओम प्रकाश मिश्रा*
जौनपुर। महराजगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) में लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी ग्राम बामनपुर (अमारी), थाना महराजगंज के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 154/98 में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 व 325 के तहत मामला दर्ज था। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने के बावजूद वह काफी समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को उसके घर पर दबिश देकर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। टीम में उपनिरीक्षक कृपाशंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल अनुज तोमर और कांस्टेबल अश्वनी शामिल रहे।
