*रक्षाबंधन पर मां के साथ ननिहाल गए नवयुवक का शव नदी से बरामद, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसोडा गांव निवासी 25 वर्षीय नवयुवक महेश कनौजिया रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गया था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 24 घंटे बाद उसकी लाश नदी से बरामद हुई। घटना की खबर लगते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नवयुवक महेश कनौजिया रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मां के साथ मामा के घर गया था, शाम के समय लगभग 8:30 बजे परिवार के लोग उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए तो वह गायब था ,काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो परिवार के लोग जाफराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया ।परिवार जनों को कुछ शंका हुई तो वे भाड़े की नाव मंगा कर बसीरपुर से रामघाट तक तलाशी शुरू की जहां निजी गोताखोरों की मदद से रामघाट के पास नदी की तरहती से उक्त नवयुवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक ने स्वयं आत्महत्या की या हत्या की गई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
