*सर्पदंश से मृत दंपती के परिजनों को मिले आठ लाख रुपये*
प्रेम शर्मा
शाहगंज सुइथाकलां के पट्टीनरेंद्रपुर गांव की वनवासी बस्ती में सर्पदंश से मृत दंपती सोना देवी और दिनेश के परिजनों को विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने शनिवार को आठ लाख रुपये मुआवजा देने का प्रमाणपत्र सौंपा।यह राशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेज दी गई है। विधायक ने बताया कि बीते 22 जून की भोर में सोते समय सोना देवी और उनके पति दिनेश को सांप ने डस लिया था। परिजन दिनेश को अस्पताल और सोना देवी को झाड़-फूंक के लिए ले गए, मगर दोनों की जान नहीं बच सकी।
शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सर्पदंश जैसी घटनाओं में झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। कार्यक्रम में तहसीलदार आशीष सिंह, संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, गौरव सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
