*एक झटके में दीवार और छत के उडे़ परखच्चे*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में बीती रात करीब 1 बजे मिठाई की एक दुकान में जोरदार धमाका हो गया। दुकान के अंदर रखा सामान, दुकान की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।पीड़ित ने सरायख्वाजा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहियां गांव के निवासी मानिक चंद्र यादव ने मल्हनी बाजार में मिठाई की दुकान खोल रखा है। शनिवार की रात करीब 1 बजे किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में जोर-जोर से धमाका हो रहा है। सूचना लगते ही मानिक चंद्र आनन फानन मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के परछक्के उड़ गए थे।
दुकान के अंदर रखा सामान नष्ट हो गया था। दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। मानिक ने बताया कि दुकान के अंदर धमाका होने से करीब 70 फीट दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। दुकान का शटर टूट गया है। दुकान के अंदर रखी मिठाई भी नष्ट हो गई है। इससे करीब 5 लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
दुकानदार मानिक चंद्र ने बताया कि मल्हनी बाजार के समीप ही करीब 100 मीटर दूर पर सरायख्वाजा पुलिस द्वारा अस्थाई चौकी भी बनाई गई है प्रशासन अगर मुस्तैद रहती तो शायद इतना बड़ा हादसा संभव न होता दुकान के अंदर ऐसा लगता है की जगह-जगह विस्फोटक सामग्री रखकर दुकान को क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया है।