*सड़क दुर्घटना में कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत ,दो बुरी तरह घायल*
*************************
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
सुजानगंज थाना क्षेत्र में बदलापुर-प्रयागराज मार्ग पर सरोज विद्या शंकर पीजी कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति इलाहाबाद से महाराजगंज की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर चेती गांव निवासी विकास गिरी उम्र लगभग(30) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक सवार महराजगंज थाना क्षेत्र निवासी दो अन्य व्यक्ति राजकमल प्रजापति व योगेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपस्थित लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। हालत में सुधार न होने के चलते परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया की क्षतिग्रस्त दोनों बहनों को कब्जे में ले लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
secure account purchasing platform https://social-accounts-marketplaces.live