*सुजानगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला महिला का शव , क्षेत्र में फैली सनसनी, प्रेम प्रसंग की आशंका*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
सुजानगंज थाना क्षेत्र के खतिरहा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में घर से 300 मी दूर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची सुजानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। आपको बता दें कि महिला की पहचान उक्त गांव निवासी ममता गौतम पत्नी अवधेश गौतम 28 वर्ष के रूप में हुई है। लाश खुन से लथपथ खेत में पाई गई, चर्चाओं की बात करें तो मामला आशिकी का चक्कर प्रतीत हो रहा है, लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए । थाना प्रभारी सुजानगंज राजेश मल्ल मौके पर पहुंच कर तत्परता से छानबीन में लग रहे। उन्होंने कहा कि मामले में बारीकी से हर एंगल पर जांच की जा रही है शीघ्र ही मामले का अनावरण किया जाएगा।