*लम्भुआ तहसील के गोपाल रायपुर प्राथमिक विद्यालय में भरा पानी,बच्चो का भविष्य हुआ अंधकार मय*

*लम्भुआ तहसील के गोपाल रायपुर प्राथमिक विद्यालय में भरा पानी,बच्चो का भविष्य हुआ अंधकार मय*

*जिम्मेदरान नहीं ले रहे खबर शिक्षा व्यवस्था चरमराई*

*भाजपा के योगी सरकार मे बच्चो का भविष्य जलमग्न,पानी निकालने के लिए अधिकारियो के कान मे जूँ तक नहीं रेंज रही*

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

लम्भुआ सप्ताह भर पहले हुए बारिश मे लम्भुआ तहसील के अंतर्गत गोपाल रायपुर प्राथमिक विद्यालय ही तालाब मे तब्दील हो गया पानी भरने से शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई पिछले कई दिनों से बच्चों का भविष्य जल मग्न हो गया है लेकिन ब्लॉक स्तर से तहसील स्तर यहाँ तक की जिला स्तर के अधिकारियो के कान मे जूँ तक नहीं रेंगी यह है सरकार का शिक्षा का अधिकार,अधिकारी बच्चो के भविष्य से मतलब नहीं सिर्फ अपने बेतन से मतलब है ऐसे मे पठन पाठन क्रिया पूरी तरह से प्रभावित है ऐसे मे बच्चो को दूसरे विद्यालय में किया गया है स्थानांतरित जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहे ठोस कदम। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया की जलभराव की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ ज्ञानेंद्र मिश्रा को अवगत करा दी गई है वो नही निकलवा रहे पानी तो मैं क्या करूं। ऐसे में पठन पाठन क्रिया पूरी तरह से प्रभावित है, बच्चे दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किए गए हैं सवाल ये है कि कब तक चलता रहेगा ये सिलसिला।अध्यापक भी हैं परेशान। कुछ दिन पहले प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर आए थे और जलभराव को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से की थी वार्तालाप और जलभराव की समस्या का समाधान करने की दी थी नसीहत,अधिकारियों पर नहीं हैं कोई असर। अधिकारी कर रहे अपनी मनमानी, सरकार की व्यवस्था को यहां के अधिकारी लगा रहे पलीता जबकि प्रत्येक विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का संचालन के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था परन्तु उसका अनुपालन कहीं भी नहीं कराया गया,सरकार द्वारा बनाये गए प्राथमिक विद्यालय मे कही रास्ता नहीं तो कही तालाब मे बना विद्यालय सरकार क्या करेंगी कार्यवाही बड़ा विषय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *