*तेजी बाजार थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव में दिन में ही भेड़िए का वृद्ध महिला पर हमला, काटी उंगली ,क्षेत्र में दहशत*
************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर तहसील क्षेत्र के तेजी बाजार थाना अंतर्गत आने वाले दिलशादपुर गांव में दिन में ही घर के सामने चारपाई पर सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला अमृता देवी पर अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया
वृद्ध महिला ने चिल्लाते हुए साहस कर हवा देने वाली हाथ के पंखे से उसे पीटना शुरू किया शोर गुल सुनकर कर उसकी बेटी मनसा मिश्रा ,परिजन, व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए,
लेकिन तब तक हल्ला सुनकर भेड़िया बगल के जंगल में भाग गया। भेड़िए ने हमले में वृद्ध महिला की एक उंगली काट ली है । परिजनों द्वारा जिसे उपचार हेतु बदलापुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका सफलतापूर्वक इलाज कर घर भेज दिया है। वही भेड़िये के आने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।