*पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय पशु तस्कर के पैर में लगी गोली*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज, सरपतहां और खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने एक अंतर्जनपदीय शातिर पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया और उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल हो गया| गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया|आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने में गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांटेड था| सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान के मुताबिक खुटहन पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी| तभी दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए |खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बाइक सवारों का पीछा करना शुरू किए | बदमाश निजमापुर खड़ंजे के बाई तरफ उतरकर भागने लगे| पुलिस ने उन्हें घेर लिया बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी |जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया |घायल बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना नाम आसिफ पुत्र शौकत बताया |पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा |घायल बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, बाइक और नगदी प्राप्त की गई |आसिफ के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ के थानों में कुल 13 मामले पहले से दर्ज हैं|