*विकास खण्ड प्रतापपुर कमईचा में मनरेगा अन्तर्गत भ्रस्टाचार का बड़ा खेल*

*विकास खण्ड प्रतापपुर कमईचा में मनरेगा अन्तर्गत भ्रस्टाचार का बड़ा खेल*

 

अशोक कुमार वर्मा

 

तालाब की खुदाई jcb से पूर्व में ही कराई जा चुकी है ऐसा नहीं हो सकता यह जो भी फोटो लगी है सब गलत है इस तालाब की खुदाई तो जेसीबी से पूर्व में ही कर दी गई थी अब फिर से इसमें कहां कार्य हो रहा है इसके पहले भी फर्जी हाजिरी लगी थी हमने जाकर खुद फोटो बनाया था वीडियो बनाया था एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहे थे जिसकी शिकायत हमने लिखित में मनरेगा से अधिकारी से किया था वीडियो साहब से भी किया था जिसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है और प्रधान जी का साफ कहना है कि हमारे यहां कोई भी कार्य नहीं हो रहा है तो फिर यह कार्य कौन कर रहा है यह विषय बहुत गंभीर है वीडियो साहब से भी हमने कई बार इसकी शिकायत किया वीडियो साहब को भी मौका नहीं मिला की मौका आकर देख ले जबकि जहां पर कार्य हो रहा है वहां से ब्लॉक की दूरी मात्र 500 मीटर है लगभग 98 मजदूर के हिसाब से हाजिरी लगाना भ्रष्टाचार की तरफ इसारा कर रहा है किस तरीके से करप्सन बढ़ रहा है आप लोग देख सकते हैं और हमने जो पूर्व में शिकायत किया था रिकॉर्डिंग और सबूत ग्रुप में भेज रहा हूं आप लोग देख सकते हैं सच्चाई क्या है अधिकारी किस ढंग से भ्रष्टाचार कर रहे हैं या फिर बढ़ावा दें रहे हैं ब्लॉक् प्रमुख जी को भी जानकारी है जिम्मेदार अधिकारीयों की नज़र इनायत कब होंगी या फिर आँख बन्द कर भ्र्स्टाचारी का सहयोग करते हैं।

One thought on “*विकास खण्ड प्रतापपुर कमईचा में मनरेगा अन्तर्गत भ्रस्टाचार का बड़ा खेल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *