*एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर दरोगा व सिपाही रगें हाथो गिरफ्तार*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com*

बक्सा थाना क्षेत्र की चौकी धनिया मऊ में ,एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि चौकी धनियांमऊ क्षेत्र के ग्राम सरायहरखू निवासी जयशंकर पुत्र स्व0 गंगाप्रसाद नें वाराणसी की एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी राकेश बहादुर सिंह से शिकायत किया कि वह अपनी जमीन में मकान निर्माण कर रहे हैं । कतिपय लोगों की शिकायत पर पुलिस चौकी धनियांमऊ के चौकी प्रभारी झिल्लूराम पुत्र स्व0 विचारूराम निवासी ग्राम नेगुरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा आरक्षी सूर्य प्रकाश पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मलवार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया मकान को आकर रोक देते थे। मकान बनवानें के लिए बीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित की बात को गंभीरता से लेते हुए एण्टी करप्शन की टीम प्रभारी ने तयशुदा तिथि पर चौकी प्रभारी व आरक्षी को रिश्वत का रूपया देनें के लिए तय किया। तयशुदा तिथि पर पीड़ित जैसे ही रिश्वत का बीस हजार रुपया चौकी प्रभारी व आरक्षी को दिया कि एण्टी करप्शन की टीम में उन्हें गिरफ्तार कर कस्टडी में ले लिया।
चौकी प्रभारी तथा आरक्षी को गिरफ्तार करनें वाली टीम में निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, चन्दन उपाध्याय, सूरज गुप्ता, मुकेश पाण्डेय, पुनीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, विनय कुमार यादव शामिल थे।