*दुगौली खुर्द निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत अधिकारी के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी*
====================
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24,बदलापुर, जौनपुर*
बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव निवासी श्रीनारायण तिवारी के बड़े पुत्र विनय तिवारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कमांडेंट पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं .और छोटे पुत्र मनोज तिवारी चीफ ट्रेजरी आफिसर के पद पर झांसी में कार्यरत हैं। पिता श्रीनारायण पत्नी के साथ पैतृक घर पर रहते हैं। कुछ समय से वह पत्नी के साथ बड़े पुत्र विनय तिवारी के पास दिल्ली चले गये थे और घर पर कोई नहीं था। घर को सूना पाकर चोरों ने उनके घर में रखें नगदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों द्वारा उन्हें फोन से सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वे तत्काल बुधवार की शाम दिल्ली से बड़े बेटे विनय तिवारी के साथ घर वापस आये और देखा कि उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी आलमारियों और सूटकेश के ताले तोड़कर उसमें रखे नगदी व गहने तथा कीमती सामानों पर चोर हाथ साफ कर दिए हैं .तथा सी.सी.टीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी चोर उठा ले गए है। सूचना पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मौका मुवायाना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
